00:00कैमूर जिले की सोनहन थानक शेत्र अंतरगत बरहुली गाव में गुरुवार सुबह खेत में काम करते समय आकाशिय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई
00:08घटना सुबह हलकी बारिश के बीच उस समय हुई जब खेतों में धान की रोपनी का काम चल रहा था
00:13पहली घटना में पश्चिमी चमपारंट जिले के मुनीर बैठा की मौत हुई जो प्रानपूर गाव में धान की रोपनी के लिए आये थे
00:19रविकांद दुबे ने बताया कि मुनीर पिछले 7-8 साल से उनके यहां धान लगाने आते थे
00:24सुबह खेत में श्रोच के लिए गए थे तभी अचानक बिजली गिरने से मौत हो गई दूसरी घटना में बरहुली गाव के ही हरिमोहन राम की भी खेत में रोपनी के दौरान मौत हो गई
00:33दोनों की लाशे सदर अस्पताल भभवा लाई गई परिजनों का कहना है कि दोनों परिवार बहुत गरीब हैं और सरकार से आर्थिक मुआवजे की मान की जा रही है