Jagdeep Dhankhar Resigns: जगदीप धनखड़ ने अपना इस्तीफा एकदम से दे दिया है...इन्हीं खबरों के लिहाज से ये सारी बातें उठ रही हैं...तमाम कयास लगाए जा रहे हैं...कई तरह के सवाल उठ रहे हैं...हालांकि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे में साफतौर से ये लिखा है कि वो अपनी खराब सेहत की वजह से इस्तीफा दे रहे हैं...लेकिन क्या यहां ये सवाल नहीं उठ रहा है कि वो 21 जुलाई को संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेते हैं...संसद की कार्यवाही हिस्सा लेते वक्त ऐसा कुछ भी नहीं दिखा कि वो बीमार हैं...चलो अगर बीमार होंगे भी तो अस्पताल में भर्ती होते इलाज कराते...एकदम से इस्तीफा देना वो भी खराब सेहत का दावा करते हुए...तो बात कुछ हजम नहीं हो रही है.
((Jagdeep Dhankhar has suddenly given his resignation... All these things are coming up in view of these news... Many speculations are being made... Many kinds of questions are being raised... Although former Vice President Jagdeep Dhankhar has clearly written in his resignation that he is resigning due to his ill health... But doesn't this question arise here that he participated in the proceedings of Parliament on 21st July... While participating in the proceedings of Parliament, nothing appeared to indicate that he was ill... Well, even if he was ill, he would have been admitted to the hospital and got treatment... Suddenly resigning and that too while claiming ill health... So something is not being digested.))
सलमान, शाहरुख और जाट आरक्षण: जगदीप धनखड़ की वकालत के 5 चर्चित केस, जब कोर्ट में दिखा उनका दमदार रूप :: https://hindi.oneindia.com/news/india/jagdeep-dhankhar-top-5-court-cases-has-fought-as-a-lawyer-jat-reservation-to-salman-shahrukh-detail-1344821.html?ref=DMDesc
क्या उपराष्ट्रपति बनने वाले हैं राज्यसभा के उपसभापति Harivansh, अचानक राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद चर्चा तेज :: https://hindi.oneindia.com/news/india/rajya-sabha-deputy-chairman-harivansh-next-vice-president-of-india-jagdeep-dhankhar-resignation-jdu-1344817.html?ref=DMDesc
Jagdeep Dhankhar ने किसके फोन कॉल के बाद उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा? जानें इनसाइड स्टोरी :: https://hindi.oneindia.com/news/india/jagdeep-dhankhar-resign-got-phone-call-from-centre-before-resignation-inside-story-bjp-hindi-1344783.html?ref=DMDesc
00:00तारिख 17 जुलाई दो हजार बाइस नभ भारुत टाइम्स की हेडलाइन जाट किसान पुत्र जगदीब धनकड जैसा ही है सत्यपाल मलिक का प्रोफाइल
00:17बड़बोलापन भारी पड़ा तारिख 4 दिसंबर दो हजार चौबिस अमरुजाला की हेडलाइन
00:23फार्मर्स प्रोटेस्ट किसानों की मांगों पर उपराष्ट्रपती धनकड की दहार क्या सरकार इसलिए जानबुच कर देख रही आईना
00:31ये दोनों हेडलाइन्स जगदीब धनकड को लेकर है एक और हेडलाइन है जुका हुआ जाट तूटी हुई खाट किसी काम के नहीं
00:40जगदीब धनकड के उपराष्ट्रपती पद से इस्तीफा देने के बाद ये तमाम हेडलाइन्स वाली खबरों पर चर्चा तेज है
00:47क्योंकि जगदीब धनकड ने अपना इस्तीफा एक दम से दे दिया है इनी खबरों के लिहाद से ये सारी बातें उठ रही है
00:54तमाम कयास लगाय जा रही है कई तरह के सवाल उठाय जा रही है
00:58हलांकि पुर्ब उपराष्ट्रपती जगदीब धनकड ने अपने इस्तीफे में साफतोर से ये लिखा है कि वो अपनी खराब सेहत की वज़ह से इस्तीफा दे रही है
01:07लेकिन क्या यहां ये सवाल नहीं उठ रहा है कि वो 21 जुलाई को संसत की कारेवाही में हिस्सा लेते हैं
01:14संसत की कारेवाही में हिस्सा लेते वक्त ऐसा कुछ भी नहीं दिखा कि वो बिमार है
01:19चलो अगर बिमार होंगे भी तो अस्पताल में भरती होते इलाज कराते
01:23एकदम से इस्तीफा देना वो भी खराब सेहत का दावा करते हुए तो बात कुछ हजम नहीं होती
01:30जगदीब धनकड के इस अचानक हुए इस्तीफा को देखते हुए क्या बीजेपी को एक बार फिर से ये तयार रहना होगा
01:36कि उनके खिलाफ एक और बड़े नेता मोर्चा खोलने को तयार हो चुके हैं
01:41यश्वन सिनह, सुब्रमन्यम स्वामी, सत्यपाल मलिक और अब जगदीब धनकड भी भविश्य में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने की रह पर चल सकते हैं
01:51ऐसी कयास इसलिए लगाय जवा रही हैं कि उपराश्ट्रपती बनने से पहले और उपराश्ट्रपती बनने के बाद भी जगदीब धनकड के कुछ बयान बीजेपी और उसकी सरकार के विरोधी रहे हैं
02:032024 में नभारत टाइम्स में एक रिपोर्ट शपी थी कि सत्यपाल मलिक के बाद अब जगदीब धनकड बीजेपी को मुश्किल में डाल रहे हैं ये नेता
02:11ऐसी हेडलाइन वाली खवर तब आई थी जब किसानों के मुद्धे पर जगदीब धनकड ने सीधे सीधे सरकार से सवाल कर दिये थे
02:19उस वक्त धनकड के तरफ से किये गए सवाल पर जम्मो कश्वीर के उपरा जपाल सत्यपाल मलिक की चर्चा जमकर हुई थी
02:26दिसंबर 2022 की आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक सत्यपाल मलिक ने भी ये बयान दिया था कि मुझे भी इशारे थे कि चुप रहे तो उपराश्टोपती बना देंगे
02:35इसका क्या मतलब था इसके बारे में भी चर्चा तेज है
02:39अब उपराश्टोपती जगदीप धनकड के इस्तीफ़े के बाद इस तरह के कयासों वाली ख़वरों की भरमार है
02:4522 जुलाई को आज तक वेबसाइट की एक हैडलाइन है कि सेहत साजिश या सियासत
02:51मतलब यह है कि जिस सेहत को ढाल बनाकर इस्तीफ़ा दिया गया
02:54क्या वो पूरी तरह से सही है क्योंकि राजनीति के जानकार और वरिष्ट पत्रकार तमाम तरह के अटकले लगा रही है
03:01जिससे ये तक कहा जा रहा है कि पियम मोदी को छोड़ कर बीजेपी के नेता उनके इस्तीफे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं
03:09सोशल मीडिया पर भी उनकी सेहत को लेकर बीजेपी नेताओं के तरफ से कुछ भी लिखा नहीं जा रहा है
03:15खबर ये भी है कि पुर्व उपराश्टपती जगदीग धनकड अपनी विदाई स्पीच भी नहीं देंगे
03:20ये भी कयास लगाय जा रही है कि वे बिपक्ष के प्रति अचानक आविशक्ता से ज्यादा वो उदार हो गए थे
03:26खासकर जस्टिस यश्वंत वर्मा के केस में उनका रुख विपक्ष की तरफ जुका दिखा था
03:31इन्हीं सारी बातों को एक साथ देखने पर यही कयास लगाय जा रही है
03:35कि बीजेपी के अंदर खाने में पुर्व उपराश्टपती धनकड को लेकर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था
03:41लेकिन सच क्या है फिलहाल बता पाना बेहद मुश्किल है
03:45इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा
03:47पुर्व उपराश्टपती जगदीब धनकड के इस्तीफे की असली वज़ा पर आपकी क्या कयास है
03:52कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें
03:53इस खबर में बस इतना ही बाकी अप्डेट्स के लिए जुड़े रहें