00:00उत्तर प्रदेश के मुजफर नगर जनपत की सिविल लाइन थाना पुलिस ने पांच लोगों को गिरफतार किया है जो कावर यात्रा के दौरान लगे कावर सेवा शिविरों में कावरियों के भेश में बुसकर चोरी कर रहे थे।
00:30ये उस समय भी शिव भक्त कावरियों का सामान चोरी करने की फिराक में थे।
00:34एसेसपी मुजफर नगर संजे कुमार वर्मा की माने तो अब इन सभी अभियुक्तों पर पुलिस गैंगस्ट की कारवाई कर जेल भेजने का काम कर रही है।
00:42एसेसपी मुजफर नगर संजे कुमार वर्मा ने कहा देखिए मैं कहूंगा सिविल लाइन पुलिस मुजफर नगर पुलिस द्वारा बहुत ही गंभीर और संसनी खेज मामले का खुलासा किया जा रहा है।
00:51इसमें पांच लोग गिरफतार किये गए हैं जिसमें पांच लोग पकड़े गए हैं।
00:56इनमें दो आबिद और आसिफ है और इनके आपराधिक इतिहास काफी है।
01:00सावन के महीने में हमारा पवित्र कावर कारेक्रम चल रहा है।
01:04इसमें तमाम शिविर लगे हैं।
01:06तमाम कैम्प लगे हैं।
01:08उनमें कावरियों का वस्त्रधारन कर ये लोग शिविर में घुसते हैं और अराजकता फैलाने का काम करते हैं।