00:00वसई के पापड़ी इलाके में मंगलवार को बच्चों के अफरन की कोशिश से हनकम्प मच गया। किन्ने के वेश में तीन संदिग्धों ने स्कूल से लोट रहे बच्चों को रास्ते में रोक लिया। कोचीवाडे इलाके में हुई इस घटना में तीन छात्रों को निशान
00:30पर बड़ी संख्या में स्थानिये लोग मौके पर पहुचे उन्होंने तीनों संदिग्धों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताच शुरू कर दी है