00:00चतिसगर के दुर्ग जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मा बेटी की अज़ली लाशे उनके घर से बरामद हुई। यह घटना भिलाई इस पाथ सेहंथ, बी-एस-पी, टाउन्शिप के नंदनी थाना क्षेत रकी है।
00:12मृतका जागेश्वरी साहु अपनी साथ साल की बेटी दिव्यानशी साहु के साथ अपने पिता सीता राम साहु के घर में रहती थी। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 6 बजे घर के अंदर अचानक आग लग गई। उस समय जागेश्वरी के पिता मौनिंग वोपर गए थे