Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • yesterday
सवाईमाधोपुर.सभी अधिकारी नियमित, सक्रिय व समन्वित प्रयासों से जिले को विकास के विकास को आगे बढ़ाए।विभागीय योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता से जोड़े। इससे अंतिम पंक्ति तक पात्र व्यक्ति तक लाभ मिलेगी। यह बात सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, आपदा राहत एवं विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक में सम्भागीय आयुक्त भरतपुर डॉ. टीना सोनी ने कही।

उन्होंने मानसून के दौरान जनधन/पशुधन, आवासीय क्षति की जानकारी लेते हुए तत्काल राहत सुनिश्चित करने एवं जिले में अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों, बनास नदी पर आने वाली रपटों, झरनों, बांधों व पिकनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. अनिल जैमिनी को बारिश के दौरान मौसमी बीमारियों को देखते हुए विशेष रणनीति बनाने, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता तथा यूडीआईडी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। डॉ. सोनी ने पीएचईडी विभाग को जिले में शुद्ध पेयजल व्यवस्था सुचारु रखने तथा जल जीवन मिशन के तहत लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग को मनरेगा एवं सांसद/विधायक निधि से संचालित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था करने पर जोर दिया। बैठक में जिला कलक्टर काना राम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, उप वन संरक्षक रामानंद भाकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक राकेश कुमार अटल, विद्युत विभाग, पीएचईडी व सानिवि विभाग के अधिशासी अभियंता सहित कई मौजूद थे।
सवाईमाधोपुर. बैठक में अधिकारियों को निर्देश देती सम्भागीय आयुक्त भरतपुर डॉ. टीना सोनी।

Category

🗞
News
Transcript
00:00are not satisfied in the prairie-eeeee
00:02You can call it
00:03We are satisfied!
00:05Satisfied?
00:06It doesn't satisfy to me
00:09No we don't get it
00:11We're gonna do 2 hundred and wait two hundred and wait
00:14Satisfied we're gonna do
00:16We have to figure out a back
00:18SDIU is a temporary
00:20Vlogs
00:22What didn't you say, what was the answer?
00:25And do not you think that the answer

Recommended