• last month
सवाईमाधोपुर. ट््यूबवैल कैसे सूख गए है, हर बार ट््यूबैल सूखने का बहाना बनाकर जनता को जलापूर्ति नहीं की जाती है। जिस अधिकारी को काम नहीं करना है, वह अपना इस्तीफा देकर जाओ, कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। परियोजनाओं के कार्य में अनावश्यक देरी करने वाले ठेकेदारों एवं अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो। यह बात मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कही। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया और लापरवाह अधिकारी-कार्मिकों को जमकर फटकार लगाई।
एक-दूसरे का मुंह ताकते रहे अधिकारी
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से विभागीय योजना व पेयजल समस्या को लेकर सवाल-जवाब किए लेकिन अधिकारी कई सवालों का जवाब नहीं दे पाए और एक-दूसरे का मुंह ताकते रहे। जलदायमंत्री ने पाली घाट से सवाईमाधोपुर मुख्यालय के लिए योजना नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जताई। वहीं जिले के 284 गांवों के लिए 15 वर्षीय योजना बनाए जाने पर प्रोजेक्ट बनाने वाले अधिकारियों पर सवाल खड़े कर दिए।
अवैध कनेक्शन में हो सख्त कार्रवाई
उन्होंने अधीक्षण अभियंता भगवानसहायक मीणा को जल जीवन मिशन के तहत अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, प्रत्येक जिले में एक मेटेरियल टेस्टिंग लैब बनवाने एवं जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त सडक़ों की शीघ्र मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत योजना के तहत तकनीकी स्वीकृति लेकर बौंली व सवाई माधोपुर शहरी क्षेत्र के लिए प्लान बनाकर दीपावली पूर्व निविदा जारी करने के निर्देश दिए।
कार्यों में देरी पर हो सख्त कार्रवाई
ईआरसीपी परियोजना के तहत डूंगरी बांध का निर्माण होने तक जिले में पेयजल उपलब्धता के वैकल्पिक उपायों पर भी गंभीरता से मंथन हो। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर भारजा नदी एनिकट लीकेज की जांच कर ठीक करवाए। उन्होंने ईसरदा प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को परियोजना का कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरा करने पर जोर दिया। इस दौरान गंगापुर सिटी, करौली, हिण्डौन के जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार कस्वा,एसडीएम अभिमन्यु सिंह कुंतल, जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, पूर्व विधायक गंगापुर सिटी मानसिंह गुर्जर, चीफ इंजीनियर भरतपुर मोहन लाल मीना, अतिरिक्त चीफ इंजीनियर चम्बल परियोजना सुरेन्द्र शर्मा, अधीक्षण अभियंता गंगापुर सिटी रामकेश मीणा, अधीक्षण अभियंता करौली सहित कई मौजूद थे।
संगठन की गतिविधियों पर की चर्चा
कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान व संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की। इस दौरान गंगापुर के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रेम प्रकाश शर्मा,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, डॉ भरत लाल मथुरिया,जिला महामंत्री उदय सिंह गुर्जर, हरिओम गर्ग, जिला उपाध्यक्ष कमल सिंह मीणा, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00and especially you have asked some media personalities to go out and delete their recordings
00:06so what do you have to say?
00:08First of all, I would like to tell you that we are the owners of this country
00:14we are the servants of the people
00:16we are the lawyers of the people
00:18so we should use the money of the people
00:21the important scheme that JGM, the SOC of India, PM Modi ji
00:26started on 15th August, 2019 for the people of India
00:30in Rajasthan, for the past 5 years, the way there has been discrimination
00:33today, wherever we go, the people of Rajasthan are creating a ruckus
00:37if all that goes to waste, then we will take responsibility for the people
00:40from which, in the coming time, whatever we do
00:42Sir, there is a rule of language, but these are also the people of our family, the officials
00:45Yes, they are the people of the family, the family has the rule of language
00:48I am explaining to everyone, speak with the rule of language
00:51In our recording, you have used many wrong words
00:54We have not used such wrong words

Recommended