00:00जमाल उद्दीन उर्फ चांगुर के बारे में एक और जानकारी सामने आई है।
00:03बताया जा रहा है कि चांगुर ने अपनी करीबी नीतू, उर्फ नसरीन और उसके पती नवीन रोहरा के साथ साथ उनकी बेटी का भी धर्मांतरन करवा दिया था।
00:11धर्मांतरन के बाद नीतू की बेटी का नाम सभीहा रखा था। इतना ही नहीं, चांगुर ने सभीहा की शादी भी अपने नाती के साथ फिक्स कर दी थी। लेकिन सगाई के कुछ समय बाद वो पुलिस के हथे चड़ गया। ऐसे में शादी का प्लान धरा का धरा रह गया।