00:00टीम इंडिया और RCB की ओर से खेलने वाले जुतेश शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा था कि उन्हें लॉड्ज में जाने से गार्ड ने रोक दिया।
00:08सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया गया कि जुतेश ने सुरक्षा गार्डों को अपनी पहचान बताई। इसके बावजूद उनको किसी ने नहीं पहचाना।
00:15फिर बाद में दिनेश कार्थिक किसी तरह मौके पर पहुँच गया। और उनकी वजह से जुतेश लॉड्स स्टेडियम के अंदर पहुँचे।
00:21लेकिन अब दिनेश कार्थिक ने इस फरजी खबर पर सफाई दी है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा सोशल मीडिया से जुड़ी कुछ ऐसी दिक्कते हैं जिनका सामना बहुत से लोग करते हैं।