राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह 3 मंजिला इमारत ढह गई। हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ...जनता मजदूर कालोनी में हुए इस हादसा में अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक रेस्क्यू लगातार जारी है...जबकि 7 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। घटना पर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल और स्थानीय विधायक गोपाल राय को घटना का जिम्मेदार बताया और कड़ी कार्रवाई की बात कही।