केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है। इंस्टाग्राम के जरिए मिली इस धमकी में 20 जुलाई तक उन्हें बम से उड़ाने की बात कही गई है। अब इस धमकी को लेकर पार्टी की तरफ से साइबर क्राइम थाना, पटना में FIR दर्ज कराई गई है और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है, जबकि कांग्रेस इस मामले पर बिहार सरकार को घेर रही है।