बेगूसराय- स्टेज पर डांसर के साथ दारोगा ने लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल II SI dance on stage with dancer video viral in Bihar police

  • 6 years ago
वीरपुर थाना के जेएसआई विजय कुमार नर्तकी के साथ अश्लील गीतों पर खूब नाचे। उनके इस कारनामे का वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया। इसको लेकर क्षेत्र में चर्चा होती रही।

वीडियो में वे सादे लिबास में मंच पर नाच रही युवती के साथ दिख रहे हैं। हालांकि उस समय वे ड्यूटी पर थे। बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान बभनगामा गांव में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधि व्यवस्था बहाल करने की उन्हें जिम्मेवारी मिली थी। किन्तु वे स्वयं व्यवस्था बिगाड़ने में लग गए। वे भोजपुरी अश्लील गीतों पर नर्तकी के साथ नाचने लगे। इसे देख कर कई सभ्य लोग कार्यक्रम से उठकर चले गए। दारोगा जी ने अपनी सेवा संहिता को ताक पर रखकर लड़की के साथ भरी सभा में ठुमके लगाए।

https://www.livehindustan.com/bihar/story-si-dance-on-stage-with-dancer-video-viral-2234323.html

Category

🗞
News

Recommended