आर्मी कैंटीन में चोरी करते पकड़ा गया सिपाही, फौजियों ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर गिना सामान, देखें

  • 5 years ago
watch video: police constable caught in army canteen stolen shampoo at jaisalmer


जयपुर। राजस्थान में जैसलमेर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को आर्मी कैंटीन में चोरी करते पकड़ लिए गया। कांस्टेबल ने शैंपू हेयर ऑयल और फेस वॉश के पैकेट छुपाकर रखे थे। फौजियों को उस पर शक हुआ तो उसकी चेकिंग करने लगे। जैसे ही कांस्टेबल की शर्ट ऊपर खिसकाई, वैसे ही पैकेट दिखने लगे। फिर, फौजियों ने उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की। वीडियो में आप स्पष्ठ देख सकते हैं। आरोपी हेड कांस्टेबल की पहचान अभी उजागर नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि फौजियों ने उच्चाधिकारियों को सूचित करने के बाद उसे वॉर्निंग देकर छोड़ दिया।

Recommended