up police sub inspector beaten by hooligans हरदोई। यूपी के हरदोई में दबंगों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें कानून का किसी भी तरह से कोई खौफ नहीं है। दरअसल हुआ ये कि दबंगों ने नोटिस लेकर गए सब इंस्पेक्टर को बुरी तरह से पीट दिया। जैसे-तैसे जान बचाकर भाग निकले एसआई ने पूरा मामला अफसरों को बताया तो दबंगों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह मामला थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के मानपुर गांव का है। जहां पर एक मामले में नोटिस लेकर गए दरोगा हरेंद्र सिंह को दबंगों ने इस कदर पीट दिया जैसे वह कोई दरोगा नहीं आम आदमी हो। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि जब पुलिस ही दबंगों के कहर से सुरक्षित नहीं है तो फिर आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा यह एक बड़ी बात है।