लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक युवती की सिर कटी लाश मिली है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक विभाग ने घटना स्थल से साक्ष्यों को एकत्र कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, शव मिलने के बाद युवती के परिजनों को रो-रोकर बुराहाल है।
लखनऊ के बीकेटी थानाक्षेत्र के भौली विश्रामपुर गांव के ही शमशेर बहादुर सिंह की बगिया में गुरुवार की सुबह 24 वर्षीय युवती की सिर कटी लाश मिली है। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्यों को एकत्र कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। भौली विश्रामपुर गांव के ही रहने वाले बेंचालाल वर्मा मजदूरी का काम करते है। बेंचलाल ने बताया कि उनकी बेटी बसंती (24) गुरुवार सुबह शौच के लिए घर से लगभग 3 बजे को निकली थी। काफी देर तक जब घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई।