Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/12/2025
उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 दिवसीय उज्जैन दौरे पर हैं. शनिवार अल सुबह डॉ. मोहन यादव बाबा महाकाल के शरण में पहुंचे. वे यहां भस्मा आरती दर्शन करने के बाद क्षिप्रा नदी के नरसिंह घाट पहुंचे. जहां, स्नान कर सूर्य को अर्घ्य दिया. स्नान के दौरान मोहन यादव ने तैराकी भी की. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा "सावन का पवित्र महीना है, हर साल नरसिंह घाट आकर स्नान करता हूं. ये वो स्थान है जहां भगवान ने तांडव किया और शांत होने के लिए दिगंबर की जगह बाघम्बर वस्त्र धारण किया. नरसिंह अवतार का यही अपना स्वरूप दिखाया था. ये अतीत की बात है लेकिन गौरवशाली स्थान है." इसके साथ ही उन्होंने बताया कि "सावन का महीना चल रहा है, प्रदेश के 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खाते में राशि डालना है."

Category

🗞
News

Recommended