Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/4/2025
एडीए ने एक माह से चला रखा अभियान, सात जेसीबी-पोकलेन से खुदाई

- राजस्थान पत्रिका की मुहिम रंग लाई
अजमेर. बांडी नदी को निखारने एवं बांडी नदी के मध्य अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण हटाने को लेकर चलाए जा रहे राजस्थान पत्रिका के अभियान का असर साफ दिखने लगा है। अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से बांडी नदी को संवारने का उठाया गया बीड़ा अब धरातल पर नजर आ रहा है, मगर अभी भी चिन्हित अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण ध्वस्त करना शेष है।

वरूण सागर (फॉयसागर झील) से आनासागर झील को जोड़ने वाली बांडी नदी के करीब 3 किलोमीटर तक के पाट को साफ कर दिया गया है। नदी के पेटे की गहराई बढ़ाने के साथ खुदाई से निकली मिट्टी से दोनों छोर पर पाल बनाई जा रही है ताकि ना तो अतिक्रमण हो और ना बहाव अधिक होने पर खेतों में नुकसान हो। इससे आसपास की कॉलोनियों में भी पानी भराव की समस्या से निजात मिल सकेगी। अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के. के निर्देश पर उत्तर जोन के उपायुक्त सूर्यकांत शर्मा की देखरेख में करीब एक माह पहले अधिशासी अभियंता राजेन्द्र कुड़ी, अंशुल ऐरन सहित अन्य अभियंताओं की ओर से कार्य करवाया जा रहा है।

Category

🗞
News
Transcript
00:00I love you, I love you, I love you.

Recommended