ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान लगातार कह रहा था कि हमने भारत के राफेल विमान गिरा दिए हैं। भारत को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। भारत में भी विपक्षी दल लगातार भारतीय सेना के इस ऑपरेशन पर सवाल उठाते रहे लेकिन अब एनएसए अजित डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा है कि पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और हम एक भी नहीं चूके।