Experimental और युनिक स्टाइल के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी ड्रेस से सभी को चौंका दिया है. इस बार उन्होंने अपनी ड्रेस को Cinderella effect दिया है. उनकी इस Cinderella effect ड्रेस की सबसे खास बात है ड्रेस के आस पास हवा में उड़तीं बर्ड्स. जो ड्रेस को फेयरीटेल टच दे रही हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रही उर्फी जवादे की Cinderella effect dress का BTS भी सामने आया है. जिसमें वो ड्रेस को बनाने के लिए अपनी टीम के साथ काम करती नजर आ रही हैं.