कश्मीर घाटी में एयर कंडीशनरों की मांग बढ़ रही है. ये घाटी में बढ़ते तापमान का असर है. श्रीनगर में दुकानदारों ने एसी की बिक्री में बढ़ोतरी की तस्दीक की. उन्होंने बताया कि हाल के सालों में एसी की बिक्री दोगुनी हो गई है. घाटी में कभी एसी का इस्तेमाल सिर्फ सरकारी दफ्तरों और वाणिज्यिक जगहों पर होता था. अब आम लोग भी अपने घरों में एसी लगा रहे हैं. ये दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा होने का असर है. लोग इसकी वजह जलवायु गर्म होना बताते हैं. हाल में श्रीनगर में दिन का तापमान 70 साल में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. पांच जुलाई को अधिकतम तापमान 37.4° सेल्सियस था. ये श्रीनगर में अभी तक का तीसरा सबसे ज्यादा और 1953 के बाद से सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान है.
00:00कश्मीर घाटी में एयर कंडिशनरों की मांग बढ़ रही है ये घाटी में बढ़ते तापमान का असर है श्रीनगर के दुकंदारों ने AC की बिक्री में बढ़ातरी की तस्दीक की उन्होंने बताया कि हाल के सालों में AC की बिक्री दोगनी हो गई है
00:18AC की सेल बहुत बढ़ गई है क्योंकि गर्मी 37 होती है तो इसलिए AC की सेल ज्यादा होती है पहले हम फैनर्स जूज करते थे वो आप काम नहीं ज्यादा करते इसलिए AC के सेल हो में बढ़ गई है