नई दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने इंडी गठबंधन के बिहार बंद के आह्वान पर कहा कि ये बस अराजकता फैलाने की कोशिश है। कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है और आज मार्च किया जा रहा है। ये विशुद्धि नौटंकी है। इनका नैरेटिव सेट नहीं हो रहा है। बिहार में 4 करोड़ लोगों ने फॉर्म जमा कर दिए है। विपक्ष विदेशियों के लिए मार्च निकाल रहा है। वहीं उन्होंने बिहार में महिला आरक्षण को लेकर कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार के नेतृत्व में लगातार महिला सशक्तिकरण हो रहा है। विपक्ष महिलाविरोधी है। वहीं उन्होंने अरविंद केजरीवाल को नोबल पुरस्कार मिलने के मुद्दे पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें ठगी का नोबल पुरस्कार मिलना चाहिए।