स्लो मोशन डांसिंग किंग कहे जाने वाले राघव जुयाल आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनका जन्म 10 जुलाई 1991 को उत्तराखंड के देहरादून जिले के डोईवाला कस्बे में हुआ था। राघव के पिता दीपक जुयाल एक वकील हैं और उनकी माता अल्का जुयाल गृहिणी हैं। राघव को बचपन से ही डांस में दिलचस्पी थी।