टीवी के पॉपुलर शो 'ससुराल सिमर का' की सिमर के रूप में घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं दीपिका कक्कर ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी 2 photos शेयर की हैं। ये तस्वीरें दिखने में तो Black and white हैं लेकिन एक्ट्रेस की खिलखिलाती हंसी इसमें कई रंग भर रही है। soft curls के साथ खुले बाल और खिलखिलाती हंसी एक्ट्रेस को बेहद खूबसूरत बना रही है। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने high neck top पहना है। simple earrings के साथ एक्ट्रेस ने multi layered necklace को कैरी कर अपने लुक को कंप्लीट किया है।