वाराणसी ( यूपी ) : वाराणसी में गंगा अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रही हैं। गंगा का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है और अब यह 65.04 मीटर तक पहुंच चुका है। हर घंटे जलस्तर में औसतन 4 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिससे स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। गंगा किनारे बसे 85 घाटों का आपसी संपर्क अब पूरी तरह टूट चुका है। कई घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं, वहीं घाटों से सटे बड़े-बड़े मंदिर भी अब गंगा की चपेट में आ गए हैं। आम लोगों के चलने वाले रास्ते तक डूब चुके हैं और अब उन रास्तों पर नावें खड़ी नजर आ रही हैं। घाट की सीढ़ियों तक पानी चढ़ आने से श्रद्धालु अब सीढ़ियों पर ही जमा होकर पूजन-अर्चन कर रहे हैं। विशेष रूप से दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट जैसे प्रमुख घाटों के जलमग्न हो जाने से दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें पूरे घाट क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही हैं। गंगा के इस रौद्र रूप ने न सिर्फ धार्मिक गतिविधियों को प्रभावित किया है, बल्कि स्थानीय जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो चुका है। बढ़ते जल स्तर को देखते हुए नावों का संचालन सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 तक कर दिया गया है।