सवाई माधोपुर : जिले के चौथ का बरवाड़ा में पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है, जिसके चलते चौथ माता मंदिर में देर रात एक पैंथर जंगल से निकलकर सीढ़ियों से होते हुए मंदिर परिसर में पहुंच गया. मंदिर में घुसने के बाद पैंथर काफी देर तक घूमता रहा. इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. मंदिर के पुजारी और ट्रस्ट के कर्मचारियों ने वहां शोर मचाया, जिसके बाद पैंथर मंदिर से निकलकर जंगल की ओर निकल गया. चौथ माता मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश ने बताया कि रविवार देर रात चौथ माता मंदिर परिसर के परिक्रमा मार्ग में एक पैंथर जंगल से निकलकर वहां पहुंचा. इसके चलते कुछ देर के लिए वहां दहशत का माहौल बन गया. पैंथर ने यहां एक डॉग का भी शिकार किया. उनका कहना हे कि वन विभाग को यहां मॉनिटरिंग करनी चाहिए, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जा सके.