00:00डोनाल ट्रम्प की सुरक्षा में बड़ी सेंध, राष्ट्रपती के गोल्फ कोर्स के उपर उड़ रहे प्लेन को लड़ाकु विमान ने खदेडा।
00:06अमेरिका के राष्ट्रपती डोनाल ट्रम्प और फर्स्ट लेडी जब वीकेंड पर न्यूजर्सी के बेड्मिन्स्टर स्थित प्राइवेट गोल्फ कोर्स में मौजूद थे, उसी दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी सेंध लगने से हड़कम्प मच गया।
00:36पाइलेट का ध्यान खीचा और विमान को सुरक्षित रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया।