Muharram 2025:"मुहर्रम इस्लामिक साल का पहला महीना है, लेकिन इस महीने में कई ऐसे अमल किए जाते हैं जिन पर मुसलमानों के बीच मतभेद भी हैं। क्या ताज़िया निकालना जायज़ है? क्या मातम शरीयत में सही है? क्या ढोल-नगाड़ा बजाना इबादत है या गुनाह? आज हम इन सवालों के जवाब जानेंगे — इस्लामी स्कॉलर्स की बातों, कुरान और हदीस की रौशनी में, शिया और सुन्नी दोनों नजरियों का आदर करते हुए।"