00:00अब शनिवार को स्कूल में नहीं ले जाना होगा, बैग गुजरात सरकार का फैसला, अब प्राइमरी क्लास तक के बच्चों को हर शनिवार बिना स्कूल बैग के स्कूल जाना होगा, गुजरात सरकार का ये फैसला क्लास एक से क्लास आठ तक के बच्चों के लिए है और सरक
00:30फिजिकल एक्टिविटी से दूर हो रहे हैं।
00:32बैगलेस डे के तहट बच्चों में फिजिकल एक्टिविटी को अढ़ावा दिया जाएगा।