00:00दिल्ली के बुरारी का रहने वाला समीर अपनी प्रेमिका रचना नागर के साथ स्कूटी पर निकला था। दोनों लॉंग ड्राइव पर हरिद्वार जा रहे थे। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इनका ये सफर, इनके रिष्टे का आखिरी सफर बन गया। दरसल
00:30समीर और रचना स्कूटी से दिल्ली से हरिद्वार के लिए निकले थे। दोनों का प्लान हरिद्वार में जाने और गंगा स्नान करने का था। दोनों रिषिकेश भी जाने वाले थे। मगर उन्हें ये नहीं पता था कि ये सफर उनके रिष्टे का आखिरी सफर बन जाए