नई दिल्ली: सैन्य ताकत के मामले में भारत दुनिया से शीर्ष देशों में शामिल है। युद्धक टैंकों की संख्या की बात की जाए तो 4201 बैटल टैंक्स के साथ भारत दुनिया में पांचवे नंबर पर है। इसमें पहले नंबर पर चीन, दूसरे पर अमेरिका, तीसरे पर रूस और चौथे नंबर पर उत्तर कोरिया हैं।