दिल्ली : भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और संयम, दोनों देखे हैं। मैं सबसे पहले भारत के सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों, वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं...।"
00:00देश्वाचियों, नमस्कार, हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ और उसका सयम दोनों देखा है।
00:22मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को, ससस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजन्सियों को, हमारे विज्ञानिकों को, हर भारत वासी की तरफ से सल्यूट करता हूँ।