जम्मू ( जम्मू-कश्मीर ) : आज से अमरनाथ यात्रा की शुरूआत हो चुकी है। जम्मू स्थित बेस कैंप से कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हो गया। इस दौरान बाबा बर्फानी के भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। बसों से और अपने वाहनों से जाने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही भक्तों ने सुरक्षा एजेंसियों पर भी भरोसा जताया। यह यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी।