नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने RSS को लेकर बड़ा ऐलान किया है, उनके मुताबिक अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS को देशभर में बैन कर देगी। अब उनके इस बयान पर बीजेपी हमलावर है और कांग्रेस नेता की इस बात को सपना देखना बता रही है।