मुंबई : आईएएनएस के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्ट्रेस रुखसार रहमान ने अपने नए स्पिरिचुअल शो के बारे में खुलकर बातचीत की और बताया की उन्हें इस शो का कॉन्सेप्ट बहुत अलग और सच्चा लगा, जो उनकी अपनी स्पिरिचुअल सोच से भी मेल खाता है। उन्होंने बताया कि यह शो ऐसे कंटेंट से अलग है जिन्हें सिर्फ नाम के लिए ‘स्पिरिचुअल’ कहा जाता है लेकिन उसमें गहराई नहीं होती। साथ ही उन्होंने बताया कि वो सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने काम को दिखाने और अपने फैंस से जुड़ने के लिए करती हैं।