राजधानी जयपुर में बारिश के बादल आ तो रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे। केवल छिटपुट बारिश से ही मौसम खुशनुमा हो रहा है। आज सवेरे भी राजधानी जयपुर में सवेरे से ही बादलों की आवाजाही रही, लेकिन बीच-बीच में धूप निकलने से राहत की बूंदों का इंतजार और बढ़ रहा है। राजधानी जयपुर के अलावा प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने आज भी भारी से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। प्रदेश के पूर्वी व मेवाड़ अंचल में मानसूनी बादल जमकर बरस रहे हैं।