Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/1/2025
सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर आलनपुर रोड पर संचालित कृषि उपज मण्डी की सुरक्षा भगवान भरोसे है। मण्डी परिसर में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, जबकि यहां अधिकतर सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े है। इससे चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हो पा रहा है।
गत दिनों भी मण्डी परिसर में चोरी की वारदात हो चुकी है। इसके बावजूद भी मण्डी प्रशासन के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। कृषि उपज मण्डी में सालाना करोड़ों रुपए का कारोबार होता है लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। इससे चोरी का अंदेशा बना है।
मण्डी की चारदीवारी होने लगी क्षतिग्रस्त
कृषि उपज मण्डी प्रशासन की अनदेखी से मण्डी परिसर की चारदीवारी अब धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होने लगी है। आलनपुर में शूटिंग लॉज रोड पर कृषि उपज मण्डी की पीछे की चारदीवारी देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त होने लगी है। इसके अलावा चारदीवारी पर लगी लोहे की तारबंदी भी जगह-जगह से टूट रही है। इससे चोरों को आसानी से दीवार फांदकर मण्डी में प्रवेश करने का मौका मिल रहा है। कई बार चोरों ने इसी दीवार को कूदकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
पिछले दिनों टूटे थे दुकानों के ताले
कृषि उपज मण्डी में एक सप्ताह पहले चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया था। चोरों ने मण्डी परिसर रामोतार सीताराम एवं जगदीश प्रसाद रामदयाल फर्म की दुकानों को निशाना बनाया था। व्यापारियों की दुकानों के ताले टूटे मिले। इसकी शिकायत व्यापारियों ने मण्डी सचिव ने की थी मगर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। पूर्व में भी करीब तीन-चार बार मण्डी परिसर में चोरियां हो चुकी है।
बंदरों ने तोड़ दिए सीसीटीवी कैमरे के तार
कृषि उपज मण्डी परिसर में बंदरों की दिनभर उछलकूद से व्यापारी से लेकर किसान व पल्लेदार भी परेशान है। मण्डी परिसर में टीनशेड में सीसीटीवी कैमरे लगे है। यहां गत दिनों बंदरों ने सीसीटीवी कैमरो के तार तोड़ दिए है। इसके बाद से सीसीटीवी कैमरे के तारों को नहीं जोड़ा गया है। इससे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े है। इससे चोरी की वारदात होने पर चोरों की पहचान तक नहीं हो सकेगी।

एक नजर में कृषि उपज मण्डी...
-कृषि उपज मण्डी में कुल संचालित दुकानें-80
-मण्डी में गेटों की संख्या-2
-कुल ब्लॉकों की संख्या-4
-मण्डी में गार्ड की संख्या-10 से अधिक
-मण्डी परिसर में लगे कुल सीसीटीवी कैमरे-15
-मण्डी की श्रेणी-बी
-कुल व्यापारी-80
-कुल पल्लेदार-250

पूरे चालू हो सीसीटीवी कैमरे
मण्डी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे पूरे चालू होने चाहिए। पीछे की दीवार की मरम्मत होनी चाहिए। मण्डी के दुकानों के पीछे भी सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए। मण्डी में गार्डों की संख्या बढ़ानी चाहिए, ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगे। समस्याओं को लेकर मण्डी सचिव को अवगत कराया जाएगा।
दीनदयाल अग्रवाल, व्यापारी, कृषि उपज मण्डी

इनका कहना है...
मण्डी परिसर में बंदरों ने सीसीटीवी कैमरे के तार तोड़ दिए है। इसको दुरूस्त कराया जाएगा। मण्डी की चारदीवारी की मरम्मत व तारबंदी को ठीक कराया जाएगा।
दिलीप मीणा, सचिव, कृषि उपज मण्डी, सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00This video is brought to you by the National Anthem of the National Anthem of the National Anthem of the National Anthem of the National Anthem.

Recommended