00:00उत्तर प्रदेश के मुजफर नगर जनपत की फुगाना थाना पुलिस ने सोमवार को मुख्विर की सूचना पर जब एक आटो कार की तलाशी ली तो उसमें 15,16,400 रुपे की नकली करेंसी मिली। जिसके बाद पुलिस ने 500,100 और 200 के नोट को सीज कर लिया।
00:15साथ ही पुलिस ने नकली नोट छापने वाली मशीन भी सीज कर ली। वहीं दो अभियुक्त गौरव और्फ जतिन, अभाय और्फ तुशार को गिरफतार भी कर लिया। पुलिस ने बताया कि इनके गैंग का मुख्य सदस्य अनकित अभी भी गिरफत से बाहर है जिसकी गिर�