00:00नॉइडा थाना सेक्टर 63 पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने नकली पनीर बना कर दिल्ली एंसी आर के बाजारों में बेचने वाले गिरोह का भंडा फोर किया है। साथ ही पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफतार भी किया है और कबजे से 14 क
00:30लाया जा रहा है। पुलिस ने वाहन को रोक कर चेक किया तो उसमें 14 क्विंटल नकली पनीर मिला। पुलिस ने जब वाहन चला रहे गुलफाम नाम के व्यक्ती से पूछताच किया तो खुलासा हुआ कि पनीर अलीगर की एक फैक्टरी से लाया गया है।