Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/24/2025
चूरू : जिले के सरदारशहर में 24 घंटे में आग लगने की दो बड़ी घटनाएं हुई. रविवार देर रात ट्रैक्टर शोरूम में आग लग गई. इससे कई नए ट्रैक्टर जलने से करोड़ों का नुकसान हुआ. वहीं सोमवार देर रात बीकानेर रोड स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया में फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग फैक्ट्री में रखे केमिकल ड्रम तक पहुंची तो यह और भड़क गई. आग से फैक्ट्री में रखा फर्नीचर और महंगे उपकरण जल गए. दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.राहत की बात है कि जनहानि नहीं हुई. प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है. सरदारशहर थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया ट्रेक्टर शोरूम में आग लगने से चार नए ट्रेक्टर जलकर राख हो गए, तो वहीं फर्नीचर शोरूम में सामान जलकर राख हो गया. दोनो ही आगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट के चलते हुई है. थाने में अभी तक मामला दर्ज नही हुआ. पीड़ितों द्वारा रिपोर्ट दी गयी है.मिली जानकारी के अनुसार, गोगराज जांगिड़ की फर्नीचर फैक्ट्री में आग लग गई. आग पर काबू पाने में दमकल को करीब दो घंटे लगे. आग से आसपास की फैक्ट्रियों में भी दहशत फैल गई. इस अग्निकांड में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है. प्रशासन ने जांच शुरू कर दी. अग्निकांड से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ट्रैक्टर शोरूम में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ था. नए वाहन भी आग की चपेट में आ गए थे.

Category

🗞
News

Recommended