इजराइल की तरफ से जारी हमलों के बीच ईरान से शनिवार को 290 भारतीय नागरिक विशेष उड़ान से सुरक्षित भारत लौटे. ऑपरेशन सिंधु के तहत मशहद से भारतीय नागरिकों को लेकर विमान शनिवार रात को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा. भारत 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत ईरान से छात्रों, प्रोफेशनल्स और श्रमिकों को सुरक्षित वापस ला रहा है. ईरान से सही-सलामत वापसी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और सरकार का आभार व्यक्त किया. कुछ लोगों ने बताया कि ईरान में इस वक्त हालात बहुत भयावह हैं. ईरान और इजराइल के बीच लगातार बढ़ते संघर्ष को देखते हुए भारत ने बीते बुधवार को ईरान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन सिंधु' शुरू करने का ऐलान किया था. विदेश मंत्रालय ने बताया कि ईरान से अब तक कुल 1,117 भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.
00:30भारत उपरेशन सिंदू के तहद एरान से चात्रों, प्रोफेशनल्स और श्रमीकों को सुरक्षत वापस ला रहा है।
00:37एरान से सही सलामत वापसी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और सरकार का आभार व्यक्त किया।
00:44कुछ लोगों ने बताया की एरान में इस वक्त हालात बहुत भयावए हैं।
01:14कि इंटरनेट अनल तो हम लोगों एक्षाटली नहीं मालूम की क्या चल रहा है वी बट वोटेवर इंडियन इंबसी और गवर्मेंट सेट वी डिट दाट थिंग और रोनी के हिसाब से उनके जो उन्हों ने दिन रात एक कर दी हम लोगों के लिए सब लेश चिकठा करके स
01:44सब कुछ प्रोवाइट किया अच्छी फ्लाइट में लाके हमें अपने देश में छोड़ दिया सबसे इच्छी बात लिए
01:49इरान और इसराइल के बीच लगातार बढ़ते संगर्श को देखते हुए भारत ने बीते बुद्वार को इरान से भारती नागरिकों को निकालने के लिए
02:00ओपरेशन सिंधू शुरू करने का एलान किया था
02:03विदेश मंत्राले ने बताया कि इरान से अब तक कुल 1117 भारतियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है