कोटा : बारिश का सीजन शुरू होने वाला है. नदी नाले उफान में आएंगे, लेकिन इसके पहले ही मगरमच्छों ने कॉलोनी और बस्ती में दस्तक देना शुरू कर दिया है. ऐसा ही मंगलवार रात को भी हुआ. थेकड़ा भेरुजी के नजदीक स्थित बस्ती में एक 7 फीट लंबा मगरमच्छ पहुंच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. घटना करीब 8 बजे के आसपास की है. वन विभाग की टीम पहुंचती इसके पहले ही स्थानीय हंसराज सुमन और अन्य लोगों ने उसके ऊपर फंदा डाल दिया था. साथ ही उसे कब्जे में ले लिया था. बाद में वन विभाग के वीरेंद्र सिंह हाड़ा पहुंचे और उन्होंने इन लोगों की मदद से मगरमच्छ को बांध दिया. बाद में स्थानीय लोगों ने ही वन विभाग की गाड़ी में रखा. फॉरेस्ट टीम ने इसे देवली अरब स्थित नगर वन क्रोकोडाइल व्यूप्वाइंट पर छोड़ा है.