सिवनी: आदेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत परेवा खोह पर्यटन स्थल पर घूमने गया एक 20 वर्षीय युवक नदी में बह गया. जानकारी के अनुसार जिले के लखनादौन के वार्ड क्रमांक 14 का निवासी आयुष यादव शनिवार को अपने दोस्तों के साथ परेवा खोह घूमने गया था. इसी दौरान उसकी एक चप्पल शेड नदी में गिर गई और वो एक डंडे की मदद से उसको निकालने का प्रयास करने लगा. वह अपने प्रयास में लगभग सफल हो गया था और चप्पल किनारे आ गई थी, लेकिन उसने चप्पल को पकड़ने के लिए जैसे ही आगे हाथ बढ़ाया, फिसलन भरा किनारा होने के कारण वो फिसलकर नदी में गिर गया. तेज बहाव होने की वजह से उसको संभलने का मौका नहीं मिला और वो बह गया. दोस्तों से मिली जानकारी के बाद एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया और रविवार दोपहर को युवक का शव बरामद कर लिया. घटना का लाइव वीडियो सामने आया है.