रायपुर समेत पूरे देश में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों ने राजधानी में रविवार को भी सडक़ों पर उतरकर अपना आक्रोश जताया। लोगों ने आतंकवाद का पुतला जलाकर नगर निगम के पास प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को गाइडलाइन की है और जरूरत पडऩे पर इमरजेंसी पॉवर इस्तेमाल करने का आदेश दिया है।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Pakistan, Muradavad, Pakistan, Muradavad !
00:20Pakistan, Muradavad !
00:24Pakistan, Muradavad !
00:29Pakistan, mutabat!
00:36Hindustan, kizena, jindabat!
00:44Pakistan, mutabat!
00:48Jindabat, jindabat!