Watch Video: बरसाती पानी से घिरा संस्कृत विद्यालय
रामदेवरा क्षेत्र में गत दिनो मूसलाधार बरसात के होने से कस्बे में विभिन जगहों पर जमा हुए बरसाती पानी की अभी तक निकासी नहीं हो पाई है। पानी के जमाव से बस्तियों में बने मकान और सरकारी स्कूल भवन खतरे में है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र का रावतसर तालाब बरसाती पानी से पूरा भरने के बाद पानी के बहाव के आस-पास रहवासी घर बनने से घरों में रहने वाले लोगो ने प्रशासन से जमा पानी की निकासी की मांग की है। बाबा रामदेव के मेला से पहले रामदेवरा में पानी निकासी के ड्रेनेज सिस्टम के फेल होने की बात सबके सामने आ गई है। आगामी दिनों में भारी बरसात होती है तो स्थानीय लोगो के साथ ही रामदेवरा मेले में आने वाले लाखो यात्रियों को भारी परेशानी होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।