Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 11/13/2024
- धुंआ उठते देख कार से उतरकर चालक ने बचाई जान

कोटा. कोटा में बुधवार सुबह छावनी फ्लाईओवर पर चलती कार में आग लग गई। समय पर आग का पता लगने पर चालक ने कार से उतरकर जान बचाई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि छावनी फ्लाईओवर पर एक कार में चलते-चलते बोनट से धुंआ निकलने लगा। इस पर कार चालक कुनाल मिश्रा ने समझदारी दिखाते हुए कार से निकलकर फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग बुझाने तक कार जल चुकी थी। कार एरोड्राम से कोटडी की तरफ जा रही थी। आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।

Category

🗞
News

Recommended