दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने डिजिलॉकर की सराहना करते हुए कहा कि डिजिलॉकर एक ऐसी सुविधा है जिससे खिलाड़ियों को काफी सहूलियत मिलेगी। इससे उनके कार्य तेजी से पूरे हो सकेंगे और हर खिलाड़ी अपने समयानुसार स्पोर्ट्स फेडरेशन के साथ दस्तावेज अपडेट कर सकेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल खिलाड़ियों को आत्मनिर्भर बनाएगी और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाएगी। इसके साथ ही मीराबाई चानू ने पहलगाम में हुए हमले पर गहरा दुख जताया और कहा, पहलगाम में जो हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं।