Arrest करने का आधार बताना जरूरी, सुप्रीम कोर्ट अपने आदेश में स्पष्ट कहता है फिर भी कापुरबावडी पुलिस थाना Xrbia Home Buyer को डरा कर बुलाता है, उक्त मामले में जो हुई बातचीत सुनिए और अपने दिल से इस डर को निकालिए की "कोई आपको गिरफ्तार कर सकेगा"|
कापुरबावड़ी पुलिस थाने के पुलिसकर्मी द्वारा डराए जाने पर Xrbia Home Buyer पुलिस थाने गया जहां Home Buyer के साथ-साथ कापुरबावड़ी पुलिस थाने के पुलिसकर्मी ने संगठन के सदस्य शेरअली क्रांतिवीर से बातचीत की उसकी रिकॉर्डिंग सुनिये|
उक्त मामले में पहले ही हवलदार Daniyal Gavit (मो. 9594969297) की शिकायत की गई थी और Tweet भी किया गया था| Tweet Link : https://x.com/SomnathGun94679/status/1905729116772749507?t=RTJWFTba8ql9Ktaku9WMEA&s=08
+++++ कृप्या ध्यान दें:
अगर पुलिस आपको बिना नोटिस दिये पुलिस थाने बुलाए जाना नही है| अगर पुलिस आपको धमका के पुलिस थाने बुलाए डरना नही है|
ऐसे में क्या करे?
1. CrPc 41A नोटिस मांगें: पुलिस द्वारा थाने बुलाए जाने पर, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 35 के तहत या CrPc 41A के तहत नोटिस की मांग करें.
2. CrPc 41A नोटिस में क्या होगा: नोटिस में लिखा होगा कि आपके खिलाफ क्या मामला है, आपको कब, कहां और कितने बजे पेश होना है.
3. तारीख बदलने का अनुरोध: अगर नोटिस में दी गई तारीख पर आप कहीं बाहर हैं या कोई बड़ा काम है, तो आप लिखित में तारीख बदलने का अनुरोध कर सकते हैं.
4. पुलिस का नाम और रैंक पूछें: पुलिस वाले का नाम और रैंक पूछें कॉल रेकॉर्ड अवश्य करे.
5. घबराएं नहीं: अगर पुलिस आपको थाने बुलाती है, तो घबराएं नहीं और अपने कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी रखें. पुलिस आपकी सेवक है, संवैधानिक नियमानुसार इस देश के मालिक "हम भारत के लोग" हैं।
6. बयान दर्ज करवाएं: अगर आपको बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाता है, तो अपने बयान दर्ज करवाएं.
7. शिकायत दर्ज करें: अगर पुलिस आपको बेवजह परेशान करती है, तो आप SPCA, NHRC व वरिष्ठ अधिकारियों से उस पुलिस की शिकायत कर सकते हैं. ईमेल से या लिखित में
8. कानूनी अधिकार: जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत हर नागरिक को जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है.
9. पुलिस को मारपीट या हिंसा का अधिकार नहीं: पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की मारपीट या हिंसा इस अधिकार का उल्लंघन मानी जाती है|