उज्जैन: एक्टर रंजीत उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर का दर्शन करने के लिए उनके दरबार पहुंचे, जहां वह नंदी हॉल में बैठकर शिव भक्ति में डूबे नजर आए। एक्टर ने बाबा महाकाल की विधि-विधान से पूजन की और नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना करते नजर आए। उन्होंने चांदी द्वार पर माथा भी टेका। पुरोहित सत्यनारायण जोशी ने पूजन सम्पन्न करवाया।