प्रयागराज ( यूपी ) - प्रयागराज में चल रहे है महाकुंभ में डिजिटल पेमेंट ने छोटे दुकानदारों की राह आसान कर दी है। तीर्थराज प्रयाग में सजे दुनिया के सबसे बड़े समागम यानि महाकुंभ में डिजिटल पेमेंट सिस्टम का प्रभाव वहां अपनी दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर साफ तौर पर दिख रहा है। चाय, पकौड़ी, पूड़ी, कचौड़ी बेचने वाले सभी दुकानदार डिजिटल पेमेंट स्वीकार कर रहे हैं। हर छोटी-बड़ी दुकान के सामने क्यूआर कोड आपको दिख जाएगी। जिन दुकानदारों के पास मशीन नहीं है, वो लोग मोबाइल नंबर पर अपना पेमेंट ले रहे हैं। महाकुंभ क्षेत्र में चाय की दुकान चलाने वाली दुकानदार कहती हैं कि डिजिटल पेमेंट से काफी फायदा हो रहा है। उन्होंने बताया कि डिजिटल पेमेंट की सबसे बड़ी बात यह है कि इससे पैसे चोरी का डर नहीं है। डिजिटल पेमेंट के कारण हमारी बचत भी होती है। मोदी जी की यह सुविधा बहुत अच्छी है।