प्रयागराज ( यूपी ) - इंदौर से 2021 में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो और प्रतिमा को अपमानित होने से बचाने का मिशन लेकर घऱ से निकले बवंडर बाबा महाकुंभ में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कैलेंडर पुराने हो गए हैं तो उनको या दो मिट्टी में दफना दो, जला दो या फिर पानी में बहा देना चाहिए । जब हिंदू खुद अपने देवी-देवताओं का सम्मान नहीं करेगा तो और लोग कैसे करेंगे ? उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने 14 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ज्ञापन सौंपा है।